03 September 2021 Current Affairs

03 September 2021 Current Affairs
03 September 2021 Current Affairs

1. भारतीय और किस नौसेनाओं ने अल्जीरिया के तट पर अपना पहला नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया है ?
Ans. अल्जीरियाई नौसेना

2. भारत के किस पडोसी देश ने भोजन की कमी पर आपातकाल की स्थिति घोषित की है ?
Ans. श्रीलंका

3. लद्दाख में लेह को किस झील से जोड़ने वाली विश्व की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का उद्धाटन किया गया है ?
Ans. पैंगोंग झील

4. 2 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व नारियल दिवस

5. कौनसा आईआईटी संस्थान इलेक्ट्रॉनिक कचरे से निपटने के लिए e-Source नाम का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित कर रहा है ?
Ans. आईआईटी मद्रास

6. लोकसभा अध्यक्ष का नाम बताइए जिन्होंने संसदीय आउटरीच कार्यक्रम का उद्धाटन किया है ?
Ans. ओम बिरला

7. भारत का कौनसा राज्य 100% कोविड- 19 टीकाकरण करवाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश

৪. किसको सीमा सुरक्षा बल का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
Ans. पंकज कुमार सिंह

9. नोबेल पुरस्कार के एशियाई संस्करण रमन मैग्सेसे पुरस्कारों से कितने लोगों को सम्मानित करने की घोषणा की है ?
Ans. 5 लोग

10. किस फिनटेक सेवा कंपनी ने भारतीय डिजिटल भुगतान प्रदाता बिलडेस्क का 4.7 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किये जाने की घोषणा की है ?
Ans. PayU

You may also like...