Do You Know

Do You Know
Do You Know

1. औरंगजेब द्वारा लगाये गये जजिया को सर्वप्रथम बहादुरशाह प्रथम ने खत्म किया, उसके बाद उसे जहांदरशाह ने खत्म किया, अंतिम रुप से जजिया की समाप्ति 1720 में मोहम्मद शाह ने किया था
2 . अंग्रेज के संरक्षण में शासक बनने वाला पहला मुगल शासक अकबर द्वितीय था ( वैसे मुगल शासक 1803 से ही अंग्रेजों के संरक्षण में रहने लगे थे)
3. अहमदशाह अब्दाली ने सबसा ज्यादा आक्रमण अहमदशाह के समय ही किया था ( 5 बार)
4. अहमदशाह अब्दाली को युग का मोती( कर्रे दुर्रे दुर्रानी) कहते हैं
5. प्लासी ओर बकसर के युद्ध के समय मुगल शासक क्रमश: आलमगीर द्वितीय ओर शाह आलम द्वितीय थे
6. जहांदर शाह का रुझान लाल कुंवर ( नामक वेश्या) के प्रति अधिक रुझान होने के कारण अज़ीमुश्शान के पुत्र फरुखसियर ने आगरा के निकट 11 फरवरी 1713 को उसकी हत्या कर डाली ( सैयद बंधुओं की सहायता से, सैय्यद बंधु ( हुसैन अली खां ओर अब्दुल्ला खां ))
7 . अंग्रेजों ने अकबर द्वितीय के समय ही 1835 में मुगलों के सिक्के ढालने पर पाबंदी लगा दी थी
8 . चिन्किलच खां ने 1724 में मोहम्मद शाह के समय ही दक्कन में स्वतंत्र हैदराबाद राज्य की स्थापना की, ओर रंगीला ने उसे आसफजाह की उपाधि धारण की , सैय्यद बंधु का खात्मा भी चिन्किलच खां ने ही किया था (मोहम्मद शाह के कहने पर)
9 . 1719 में हुसैन अली ओर बालाजी विश्वनाथ के बीच दिल्ली में फरुखसियर पदच्युत करने के लिए, इसके तहत उसे अंधा कर दिया गया ओर 10 दिन बाद उसकी हत्या कर दी गई
10 . शाह आलम द्वितीय बकसर के युद्ध में मुगलों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, इस युद्ध में अंग्रेजों की जीत हुई, मुगल अंग्रेजों के अधीन हो गये, मराठा सरदार महादजी सिंधिया के सहायता से दोबारा दिल्ली के तख्त पर बैठा, 1788 में गुलाम कादिर ने उसे अंधा कर दिया, 1803 में अंग्रेजों ने दोबारा दिल्ली पर कब्जा कर लिया गया ओर 1806 में उसकी हत्या कर दी गई

You may also like...