24 September 2021 Current Affairs

1. एयर मार्शल वीआर चौधरी किस भारतीय सेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है ?
Ans. वायुसेना

2. किसने घोषणा की है की मेडिकल आपात स्थिति के लिए एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार का उपयोग किया जायेगा ?
Ans. ज्योतिरादित्य सिंधिया

3. अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 23 सितम्बर

4. पुडुचेरी में ईडन और किस राज्य के कोवलम समुद्र तट को अंतरराष्ट्रीय ब्लू फ्लैग प्रमाणन से सम्मानित किया है ?
Ans. तमिलनाडु

5. केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री जिन्होंने निवेशकों और व्यवसायों के लिए राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली लांच की है ?
Ans. पीयूष गोयल

6. संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित द्वारा किस प्रधानमंत्री को “SDG Progress Award” से सम्मानित किया है ?
Ans. शेख हसीना

7. किस मंत्रालय की सार्वजनिक अवसंरचना वित्त कंपनी आरईसी लिमिटेड और जे-पाल साउथ एशिया ने डाटा-शेयरिंग समझौता किया है ?
Ans. बिजली मंत्रालय

8. किस देश ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है ?
Ans. अफगानिस्तान

9. वेज़रकेपजो ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट कौन जीत कर भारत के 70वें ग्रैंड मास्टर बने हैं ?
Ans. आर राजा ऋत्विक

10. किसने भारत का पहला स्वदेशी लक्जरी क्रूज लाइनर लॉन्च किया है ?
Ans. IRCTC

■ Share जरूर करें ‼️….
╔════════════════╗
Join- sarkarihelpcomunity (https://t.me/joinchat/AAAAAE1hENsKGv7-zjX3KA)
╚════════════════╝
▶️ सभी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण Gk

You may also like...