26 October 2021 Current Affairs

1. किस संस्थान ने ‘चिल्ड्रन फर्स्ट: जर्नल ऑन चिल्ड्रन लाइव्स’ नाम से एक पत्रिका शुरू की है ?

Ans. दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग

2.  किसे भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (IWLF) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?
Ans. सहदेव यादव

3. किस राज्य ने ग्रामीण शिकायतों के निवारण के लिए ‘प्रशासन गांव के संग’ अभियान शुरू किया है ?
Ans. राजस्थान

4. किस देश ने हाइपरसोनिक मिसाइल प्रौद्योगिकी का सफल परीक्षण किया है, जिसे पहले से ही रुस और चीन द्वारा तैनात किया जा रहा है ?
Ans. अमेरिका

5.  किस देश ने नया शिक्षा कानून पारित किया है ?
Ans. चीन

6. वर्ष 2021 के लिए सखारोव पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. एलेक्सी नवलनी

7. रक्षा मंत्रालय ने MK 54 टारपीडो खरीदने के लिए किस देश के  साथ समझौता किया है ?
Ans. अमेरिका

8. बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आईसीसी और किसने समझौता किया है ?
Ans. यूनिसेफ

9. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की कौन सी आम सभा वर्चुअली आयोजित की गयी है ?
Ans. चौथी

10. किस देश ने अपना पहला स्वदेशी अंतरिक्ष रॉकेट “नूरी” लांच किया है ?
Ans.  दक्षिण कोरिया

You may also like...