21 November 2021 Current Affairs

1. किस मंत्रालय द्वारा “वाटर हीरोज – शेयर योर स्टोरीज” प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. जल शक्ति मंत्रालय

2. किस मंत्रालय ने पशुपालन और डेयरी विभाग के साथ पशुधन क्षेत्र में सुधार के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
Ans. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय

3. 52वें इफ्फी के पैनोरमा सेक्शन में कितनी अनूठी सिनेमाई कृतियां प्रदर्शित करने की घोषणा की गयी है ?
Ans. 55 कृतियां

4. किस संस्थान ने स्वावलंबन चैलेंज फंड (sCF) की दूसरी विंडो लांच की है ?
Ans. सिडबी

5. अफ्रीका औद्योगीकरण दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 20 November

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फार्मास्युटिकल क्षेत्र के कौन से वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्धाटन किया है ?
Ans. पहले

7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोनसे तीन कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है ?
Ans. कृषि कानून

8. किस देश ने एंटी-सैटेलाइट मिसाइल “DA-ASAT” का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. रुस

9. हाइब्रिड प्रारूप में तीन दिवसीय बेंगलुरु टेक समिट (BTS- 2021) का उद्धाटन किसने किया ?
Ans. एम. वेकैया नायडू

10. किसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) क्रिकेट समिति के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है ?
Ans. सौरव गांगुली

You may also like...