23 November 2021 Current Affairs

1. किसने एक खाता एग्रीगेटर के रूप में “NS0L e-Governance Infrastructure” को मंजूरी दे दी है ?
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक

2. भारत के किस राज्य में पहली LIGO परियोजना के लिए लगभग 225 हेक्टेयर भूमि सौंपी गई है ?
Ans. महाराष्ट्र

3. किस मंत्रालय ने स्वच्छ ऊर्जा की प्रतिबद्धता के अनुरूप एक “सतत विकास प्रकोष्ठ” का गठन किया है ?
Ans. कोयला मंत्रालय

4. दिल्ली सरकार ने कितने वर्ष तक यमुना नदी को पूरी तरह से साफ करने का संकल्प लिया है ?
Ans. 2025

5. किस राज्य ने स्कूल परिवर्तन कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 130 पुनर्निर्मित स्कूलों का उद्धाटन किया है ?
Ans. ओडिशा

6. जारी रिपोर्ट के अनुसार 16 से 64 वर्ष के आयु वर्ग के धूम्रपान करने वालों की संख्या में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
Ans. दुसरे

7. किस IIT संस्थान ने तेलंगाना राज्य में ढोकरा कला रूप के लिए डिजाइन कार्यशाला आयोजित की है ?
Ans. IIT हैदराबाद

৪. शीतकालीन ओलंपिक 2022 के लिए कश्मीर के किस अल्पाइन स्कीइर ने क्यालिफाई कर लिया है ?
Ans. आरिफ खान

9. किसने महिलाओं के लिए ‘जॉब मेला’ का आयोजन किया ?
Ans. हैदराबाद सिटी पुलिस

10. घरेलू कचरे से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए 2021 का किड्सराइट्स इंटरनेशनल चिल्ड्रन पीस प्राइज़ किसने जीता है ?
Ans. विहान और नव

You may also like...