वर्ष 2004 से 2020 के सभी विश्व रक्तदान दिवस की थीम (विषयवस्तु)

वर्ष (Year) विषयवस्तु (Theme)
2020 रक्त दें और दुनिया को एक सेहतमंद जगह बनाए
2019 सभी के लिए सुरक्षित रक्त
2018 रक्त हमें सभी से जोड़ता है
2015 मेरा जीवन बचाने के लिये धन्यवाद।
2014 माताओं को बचाने के लिये रक्त बचायें।
2013 जीवन का उपहार दें:रक्त-दान करें।
2012 हर खून देने वाला इंसान हीरो होता है।
2011 अधिक रक्त, अधिक जीवन।
2010 विश्व के लिये नया रक्त।
2009 रक्त और रक्त के भागों का 100% गैर-वैतनिक दान को प्राप्त करना।
2008 नियमित रक्त दें।
2007 सुरक्षित मातृत्व के लिये सुरक्षित रक्त।
2006 सुरक्षित रक्त के लिये विश्वव्यापी पहुँच को सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्धता।
2005 रक्त के आपके उपहार को मनायें।
2004 रक्त जीवन बचाता है। मेरे साथ रक्त बचाने की शुरुआत करें

You may also like...